My Blog List

Monday, 23 January 2023

Transformation of Education System: Online Education is a demand for the time


 Transformation of Education System: Online Education is a demand for the time



The era we are having is an information era where the information is easily available for all, and it is on your tip approach. Just a click away you have all the information and answers from experts around the globe.

Not to go far away from the topic and remains concentrated on describing the transformation of the education system from Gurukul to Pitkul, (full-time guru supervision to part-time guru supervision) distance education and online education. 

In the ancient era, we were having education in Gurkul where the pupils leave the Pitakull and spend time in gurukul. Guru used to provide him gradual education which was required for a normal human being to perform the day to activity including the rule. Why did I mention the rule here because education was limited to some people not for everyone, now it is other topics of discussion why? Maybe other people were not thinking to have it because of their personal choice, necessity or was not allowed! This kind of education was provided in a very constrained manner and it has been given for centuries and centuries. It was mainly based on the heart-to-heart transfer of knowledge.

Some of the people feel the need to maintain the record of Guru’s lesson – The record was planted on bark, stone, leaves, rocks etc. It has been modified as per the development of civilization and now we have paper and soft copies on the internet, and you can say in bits and qubits.

 Then the time came when we have a lot of direct shiksha (lesson) records from famous Gurus of their time in their original form in the record system. It brings humans to leave the Gurukul slowly. So, the formation of books was begun, and the education system observed a drastic change. It was the second milestone in the education system after the first milestone of having a Guru for shiksha. The earlier system was having full-time supervision under a guru and heart-to-heart transfer of knowledge along with the practical stuff now we were having part-time supervision with books or written forms of things. The change was criticized as usual, but it was a need of the hour. It went on its own way and was accepted in society.

It was always a race among humans to have the best and more education and hence people were thirsty to take more than one guru. The possibility of attending two, three, four or five Guru in a short span of life was not viable. And then the book came into action to fill this gap, the thirst for having more and more knowledge was fulfilled by the book or the record from different Guru’s. The reason for having this thirst was to develop social and be a respected elite people. Like we same have it today.

All the education is to develop society and upgrade the standard of living with peace, harmony, and equal distribution of wealth. However, the last word equal distribution seems to be a myth since the ancient era and still has the co-status.

The combination of book and four-wall education under limited supervision from the full-time supervision of Guru went to different heights. The system did better for centuries and remains at its peak.

However, when our necessities and priority changed then we feel to add something to the system. we brought distance education where physical attendance was not required and students have to study the notes from the university and submit the assignment, however, they were still required to attend the exam physically in the university or at a designated centre. It was a cheaper education with respect to formal education because of less interaction with the university, the student was offered the degree courses at a very cheap price.

It was appreciated and criticized, it was said to have developed a society without teachers and so many things. However, distance education brought changes in human's life and acceptance was given in stages.

Now in recent times, we are witnessing another change in the forms of online education which is quite different from distance education a bit close to physical education and a bit far from distance education. This is something which is given through the internet under the virtual presence through a webcam. This can include a wide range of formats, such as video lectures, interactive quizzes, readings, and discussions. Online education can be self-paced or synchronous (real-time) and can take place in a variety of settings, including traditional colleges and universities, MOOCs (Massive Open Online Courses), boot camps, and professional development programs.

The certificate courses were accepted before too but the degree in online education is also accepted now after approval from the UGC (University Grant Commission).

People were not having a good feeling about online education, however, in Coivid-19 period all education went online with no other choice, and they observed the credibility and capability of online education by force. Now they started seeing it as another option.

In my view, the developing trend for job-specific skills may rise online education where many IT companies have announced to take workforce based on certification from Courser
a, google and LinkedIn etc. In fact, Coursera is offering degree programmes from many well-known universities.

Online education can offer dropouts or people who have not finished their education a second chance to continue their studies and obtain a degree or certificate.

Compared to traditional education, online learning can be more affordable because there are frequently no housing or travel expenditures, and certain online degree programs may charge reduced tuition.

online education can offer a way for people to learn and develop skills who might not have access to traditional education. It can also be a financially viable option for people who want to further their education.

Many people who might not have otherwise had the chance to seek education now have greater access to it thanks to online learning. Here are some ways that online education might help close knowledge gaps:

Access to education for rural or underserved locations: Where traditional brick-and-mortar institutions may not be available, online education can offer access to educational possibilities for persons living in remote or underserved areas.
Flexibility for non-traditional students: Online education can offer flexibility to non-traditional students who may not be able to attend traditional classes, such as working adults or those with family responsibilities.
Alternative for people with disabilities: For people with impairments who might find it challenging to attend typical classes in person, online education provides an option.

The sector has changed in several ways thanks to online education, including:

Access has increased: People who might not be able to attend conventional brick-and-mortar institutions, like those who live in remote areas, have impairments, or have employment or family commitments, are now more likely to be able to pursue an education.

Flexibility: Online learning gives students the freedom to study when and how they want, which is particularly advantageous for non-traditional students and adults who are working.

Cost Savings: Since there are frequently no housing or travel fees associated with online education, it can be more affordable than traditional schooling.

Variety of course offerings: Compared to traditional educational institutions, online educational platforms provide a broader range of courses and programs, which can be advantageous for students who want to pursue specialized or specialized fields of study.

Technology advancements: The growth of online education has sparked the creation of new tools and technologies that improve the educational process, including virtual reality, AI, and adaptive learning.

Blended learning: By promoting blended learning, which combines traditional and online education, online education has also revolutionized the sector. This approach can be advantageous for both students and teachers, resulting in the best possible learning environment.

Globalization: Online learning has made it possible for both students and teachers to access audiences throughout the world.


There are several universities in India that offer online bachelor and master courses, some of the popular universities that offer such courses are:

·         Lovely Professional University: One of the best universities in India that provides a wide range of online and distance education including bachelor's and master's degrees such as B.A, B.Com, M.A, M.Com, MBA, MCA and many more.

·         Birla Institute of Technology and Science (BITS): BITS offers a variety of online degree programs in fields such as Engineering, Management, and Sciences: B Tech, M Tech, MBA and many more

·         Amity Global Business School: Amity Global Business School offers a wide range of online master courses such as MBA, M.Tech, and M.Sc.

·         Sikkim Manipal University: Sikkim Manipal University offers a wide range of online bachelor and master courses such as BBA, BCA, MBA, MCA, M.Sc, and many more.

·         Bharathiar University: Bharathiar University offers a wide range of online master courses such as MBA, MCA, M.Sc, M.A and many more.

·         Dr. M.G.R. Educational and Research Institute: Dr. M.G.R. Educational and Research Institute offers a wide range of online master courses such as MBA, MCA, M.Sc, M.A and many more.

·         Alagappa University: Alagappa University offers a wide range of online bachelor and master courses such as B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Com, M.Sc, MBA, MCA and many more.

·         Indira Gandhi National Open University (IGNOU): IGNOU offers a wide range of online bachelor and master courses such as B. A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Com, M.Sc, MBA, MCA and many more.

·         Symbiosis Centre for Distance Learning (SCDL): SCDL offers a wide range of online bachelor and master courses such as BBA, BCA, MBA, MCA, and PGDBA.

·         Annamalai University: Annamalai University offers a wide range of online bachelor and master courses such as B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Com, M.Sc, MBA, MCA, and many more.

It should be noted that, there are many universities and institutes in India offering online bachelor and master courses, the above-mentioned are some of the most popular and well-known in the industry with a good reputation.

 

Disclaimer: To take an online degree course in India that is recognized by the UGC, you must ensure that the program is offered by a university that is accredited by the UGC or by another recognized accreditation body. You can check the list of recognized universities on the UGC website. Additionally, you should also verify that the program you are interested in has been approved by the UGC.

Please note that the regulations and rules of UGC are subject to change and it's always better to check the official website for updated information.

Monday, 17 October 2022

गोताखोरी के टोटके

यूँ तो कई चीज़ें हैं करने को इंसान को - मगर क्या मज़ा आये जब एक दम में प्लान बनाया और निकल पड़े। और करने के बाद महसूस हो के इसको करने में इतने दिन क्यों लगा दिए। इसे तो पहले करना चाहिए था। कुछ ऐसा ही हाल था जब हम फ्राइडे को गोता खोरी करके घर लौट रहे थे। तभी एक दम से याद आया के कैसे बीच समुन्दर के गहराई में मेरी साँस रुक गयी थी। हुवा ये था के जब हम समुन्दर की गहराई के दसूरे हिस्से में प्रवेश किये तो एक दम से मेरे मुँह में पानी भर गया और साँस रुक गयी। अब २० मीटर गहरे पानी में साँस रुक जाये तो किसी की हालत क्या होगी। ट्रेनर के बताये हुवे इशारे से उनको आपातकालीन इस्तिथि की सुचना दी मगर वो समझ नहीं रहे थे। फिर मैंने ऊपर चलने का इशारा किया जिसको उन्होंने नकार दिया। क्यूंकि ट्रेनर ने बताया हुवा था के ऊपर जाने का फैसला केवल मैं लूंगा और कोई नहीं और ऐसा इसलिए के मैं तुम्हारी सारी समस्या का हल अंदर पानी में ही निकालूंगा चाहे कैसी भी समस्या हो। मगर दुर्भाग्ये वस वह समस्या समझ नहीं सके और मैंने रूल तोड़ दिया। सीधा ऊपर लिफ्ट करने लगा अपने आपको ऐसा करता देख ट्रेनर ने भी हेल्प किया और लग भग 15~ 20 सेकंड के अंदर मैं सतह पे पहुँच गया, पहुँचते ही माउथ पीस ऑक्सीजन सप्लाई रेगुलेटर निकला और ताज़ी हवा में साँस लेने लगा। इतने में ट्रेनर ने लाइफ जैकेट में हवा भर कर मुझे फ्लोट करा दिया - कहा के आसमान की तरफ देखो। उस जगह से समुन्दर का किनारा लग भग 70 ~ 80 मीटर रहा होगा और गहराई लग भग २०~ ३० मीटर। अलग ही मज़ा था। मुझे पानी की सतह पे लिटा के ट्रेनर ने रेगुलेटर और सिलिंडर को चेक किया और कहा चलो अंदर चलें अब सब ठीक है। वापिस अंदर लौटते हुए जेली फिश ने काट लिया मगर ज्यादा एहसास नहीं हुवा क्यूंकि अभी अभी तो साँस रुकते रुकते बची थी। असल में हुवा ये था के प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर ने कहा था के थूकना खाँसना या कुछ भी करना हो तो इसी रेगुलेटर में करना ये सब गंदगी को बहार निकाल देगा। जब मैं समुन्दर के दूसरे हिस्से में गया तो वहां एक दम से एक जोरदार खांसी आयी और बस खांसी के बहार जाने वाले हिस्से से पानी अंदर आगया। इस चीज़ को पानी के अंदर ठीक करने के लिए रेगुलेटर में एक पानी निकास बटन होता है। उसको दबा देने से एक जोरदार हवा सिलिंडर से निकल के मुँह के पानी को बाहर फेंक देती है और सबकुछ सामान्य हो जाता है। लेकिन ये सब इतना जल्दी हुवा के ट्रेनर समझ नहीं पाया और ये तकनीक मुझे पहले मालूम नहीं थी।

Tuesday, 9 August 2022

जादू

असलम चचा, कैसे हैं? असलम चाचा ने जवाब दिया कैसे हैं का क्या मतलब है। जैसे पहले था वैसा ही हूँ। फिर कहने लगे इस बार वतन वापसी बाद तबियत ठीक नहीं रह रही है आरिफ की, हम सब उसकी तीमादारी में लगे हैं। कोई दवा फायदा नहीं कर रहा है। डॉक्टर ने सब टेस्ट करलिया है। हल्का इन्फेक्शन है मगर इसकी बीमारी तो पिछले २ हफ्ते से जस का तस बना हुवा है। एक भाई ने कहा क्यों न किसी मौलाना साहेब से दिखाया जाये। फिर एक मौलवी साहेब को फ़ोन लगाया गया। जो की एक आमिल थे। उनके चर्चे हैं की उनके पास मुवक्किल भी है कई , कोई बहुत ताक़तवर इफरित जैसा तो कोई छोटा मोटा। खैर , मौलवी साहेब ने कहाँ दो घंटा बाद फ़ोन करना मैं इस मुद्दे पे गौर करता हूँ। काना फुंसी होने लगी के इसके गांव में जादूगर है तो किसी ने कहाँ के रिस्तेदार इससे जलते हैं। ......जिसके मुँह में जो आया कहाँ। मुँह को कौन रोक सकता है। फिर दो घंटे से पहले ही मौलवी साहेब का कॉल आगया। उन्होंने कहा के सेहर है यानि जादू है। लेकिन ठीक हो जायेगा। कुछ क़ुरान शरीफ की आयात को पढ़के पानी पे दम करके पिने को कहा। अब मैंने सुन रख्खा था के शैतान या सेहर एक जिस्म से निकलने के बाद नया जिस्म में प्रवेश कर जाता है इसलिए डर के मारे बिना समय गंवाए वहां से निकल लिया। जान है तो जहान है। अब बाक़ी क्या हुवा, क्या वाक़ई जादू था या कोई बीमारी ये अगले हफ्ते पता चलेगा। तबतक इंतज़ार कीजिये।

Wednesday, 3 August 2022

फ़ोन टेपर : एक मुलाक़ात

जब मैं अपने सीट की तरफ बढ़ा तो देखा वहां पहले से एक मोटा तगड़ा - रोबीला टाइप आदमी बैठा था। मुझे लगा आज इससे बहस होगी सीट के लिए , मगर ऊपर से सख्त अंदर से नरम - उसने मेरे वहां पहुंचते ही सीट छोर कर अपने सीट पे चला गया। थोड़ी देर बाद उनसे थोड़ी बात चित होना शुरू हुवा। उन्होंने बताया के वो एक अफसर हैं और कहा के मैं पिछले कई सालो से फ़ोन ट्रैकिंग एक्सपर्ट के हैसियत से काम करता हूँ। सुरक्षा कारणों से अपने काम करने के जगह के बारे में उन्होंने नहीं बताया लेकिन कुछ बहुत ही रोचक बातें उन्होंने बतायीं। उन्होंने बताया के फ़ोन ट्रैकिंग के करम में कई तरह के लोगों का फ़ोन सुनता हूँ। और कई बार साधारण सी पारिवारिक लगने वाली बात को भी सुन्ना परता है क्यूंकि उसमे भी ककोडिंग होता है। क्यूंकि अपराधी को भी संदेह होता है की शायद कोई उसका फ़ोन सुन रहा हो या उसको ट्रैक किया जा रहा होगा। इसलिए अपराधी अपनी बात किसी के मरने के खबर से शुरू करता है और कुछ देर बाद अपने मूल मुद्दे पे आजाता है। उसे लगता है की शुरू की बात सुनकर ट्रैकिंग वाले फ़ोन सुन्ना बंद करदेंगे, मगर हमें ट्रेनिंग में ये बताया जाता है की न सिर्फ आपको पूरा फ़ोन सुन्ना है बल्कि थोड़ा भी संदेह होने पे उसको रिकॉर्ड करना है और लिखना भी होता है। फिर उन्होंने बताया के कैसे उन्होंने बैंगलोर एक ओरेकल के एक कर्मचारी को १५ साल बाद सिर्फ एक गलती से गिरफ्तार करवाया था। कई सालों से इस लाइन में काम करने से इसका उनके ज़िन्दगी पे भी काफी खास असर पड़ा है। उनका कहना था के इंसान अधिकतर कॉल बे वजह करता है। जिसकी शायद जरुरत नहीं होती है। सिर्फ इधर की बात उधर और उधर की बात इधर। लोला मजनू टॉक। माँ का बेटे को कॉल क्या खाया कब सोया। मायके से बीवी का कॉल। लाटरी वाला कॉल। बॉस का बिना वजह अपने कर्मचारी को कॉल। हाँ मैं पहुंच गया हूँ वाला कॉल। अच्छा फूफा जी निकले हैं पहुंचे की नहीं वाला कॉल इत्यादि इत्यादि। फिर उन्होंने बताया के कितना मुश्किल होता है पुरे दिन अनजान लोगों की कहानी सुन्ना और उसमे लीड ढूँढना। कहानी सुनते हुवे और लीड ढूंढते हुवे इंसान खुद की पहचान भी खो देता है। बहुत दुखी लगे, मैंने पूछा आप सबके सुख दुःख को सुनते आएं हैं। दुनिया को क्या सन्देश देना चाहेंगे। उन्होंने कहाँ दुनिया के सब प्रॉब्लम की जड़ फ़ोन है। कहाँ के यक़ीन न हो तो आजमा के देख लो। अब मैं क्या बोलता डेढ़ घंटे की फ्लाइट की मियाद ख़त्म होने को थी और मंजिल ने पुकारना शुरू करदिया था। उनको भारी मन से विदा करके मैं भी निकल गया।

Wednesday, 27 July 2022

इंसान को इस्लाम की शख्ती दूसरे के लिए अच्छी लगती है मगर अपने लिए नहीं।

कल शाम असलम चचा के घर गया। बहुत उदास थे, उन्होंने बताया के एक गरीब के बच्चे ने मदरसे में पढ़ना शुरू किया तो उनके मालिक यानि ज़मींदार बोले पढ़ा क्यों रहे हो। इससे क्या होगा गांव में नई बस चल रही है उसमे इसको हम कंडक्टर रखवा देंगे। उस ग़रीब ने कहा के मेरा वस चले तो ऐसा करदूँ मालिक लेकिन बच्चे माँ की सुनते हैं। आप उसे ही समझाइये। जमींदार साहब कुछ न बोले, फिर कुछ दिन बाद वो लड़का मदरसे से पढ़ कर आया तो ज़मींदार साहब ने उनकी बड़ी इज़्ज़त की अपने खटिये पे बैठाया और गाओं के कई लोगों के बारे में उनके काम और करतूत के हिसाब से बच्चे से इस्मालिक लेहाज़ से मसला पूछा और और उनलोगों को दूसरे लोगों के सामने निचा दिखवाया। ये खबर बच्चे की माँ तक पहुंची फिर माँ ने बच्चे को ऐसा करने से मना किया और ज़मींदार साहब की करतूत भी बता दी। बताया की ज़मींदार कोई दूध का धुला नहीं है। बच्चा दो तीन दिन बाद जब उधर से गुजरा तो जमींदार साहब ने टोका, "भई तू किधर है उस दिन के बाद दिखाई न दिया"। बच्चे को पास बुलाया और बैठाया और फिरसे कहने लगा दूसरे की बातें , मगर बच्चा इस बार होशियार था। उसने जमींदार साहब को टोक दिया के आपके भी तो कारनामे हैं। बस फिर क्या था ज़मींदार साहब के लठैत ने बच्चे को जमीन पर धकेल दिया और लाठी से खूब पीटा। सारांश : इंसान को इस्लाम की शख्ती दूसरे के लिए अच्छी लगती है मगर अपने लिए नहीं।

Thursday, 23 June 2022

उदारता: अभिशाप या वरदान

उदारता एक ऐसी चीज़ है की हर इंसान मे इसका  होना जरुरी है।  इसके होने से ही इंसान इंसान है।  इंसान में इसका न होना बहुत बड़ी कमी है।  हमें अपने परिवार, दोस्तों, समुदाय और समाज के विभिन्न हितों के लिए उदार होना चाहिए। यह किसी भी तरह से  हो सकता है जैसे के  अपने निकटतम लोगों और समुदायों के लिए अपने समय, धन, सहयोग और श्रद्धा के साथ समर्थन करना वगैरह वगैरह। 

हालांकि, उदारता कई बार अभिशाप बन जाती है। जब कोई व्यक्ति अपने उदारता की वजह से अपने सम्बन्धित व्यक्तियों के चपेट में आजाये, तब वे अभिशाप है।

 इसको एक उदहारण से समझिये !

ऐसे ही एक मामले का ज़िक्र त्रिभुवन चाचा करते हैं।  वो कहते हैं की उनको बड़ा शौक़ था हर कोई को खुश रखने का और सबसे दोस्ती बनाये रखने का वो जब भी किसी से मिलते कहते सब आपकी दुआ है।  सब आपके  आशीवार्द से है।  बस क्या था उनके एक चाचा जो की बाबा के जैसे थे उन्हें लगा शायद सही में त्रिभुवन को उनकी ही दुआ लगी है।फिर  उनके चाचा ने उनसे अपना हिस्सा मांगना शुरू करदिया की तू तो इतना कमा रहा है मेरी दुआ से इस कमाई का कुछ हिस्सा मुझे भी दे।  बड़ी लड़ाई हुई पंच परमेश्वर आये सबके सामने मामला लाया गया।  मामला सुनने के बाद पंच के चार में से तीन ने कहा के इसके कमाई में मेरा भी हिस्सा है। ये मुझे भी कहता रहा है की ये सब आपके आशीर्वाद से है।  मुझे नहीं पता था के ये मेरे आशीर्वाद से इतना कमा रहा है। 

फिर सबने मिलके फैसला किया के त्रिभुवन के कमाई का दो  हिस्सा होगा एक हिस्सा त्रिभुवन को और एक हिस्सा आशीर्वाद देने वाले को मिलेगा। 

अब बताओ  त्रिभुवन चाचा को उनके उदारता की क्या सजा मिली। 

इतिहास गवाह है उदार रहने वाले हमेशा काटे  गए हैं। चाहे वो  एकलव्य हो या कोई और ज्यादा झुक के अगर उदारता दिखाई तो अगला बेशरम होकर अपनी नाकामी को छुपाने के लिए या आपकी कामयाबी को अपनी बताने के लिए  आपका अंगूठा मांग लेता हैं।  

Monday, 28 March 2022

Man proposes God disposes 01


 Man proposes God disposes  


This is the third incident of my life when I tried to choose a job based on longevity but failed. Every time scrutinize it from every spect but it was failed again and again.


I remember when I accepted the Egis offer in 2016 for the IDRIS tunnel project from the perspective of longevity as it was a massive drainage project in QATAR. But it did not run as per the expectation and the project was shortened in the next six months instead of 4 years period. I was having am another good offer with high pay with less duration. But due to longevity, IDRIS was my preference. 


The same repeated in 2021, I was having a very nice offer from a good organization but I choose another one due to longevity but it failed again. I felt uncomfortable after joining. The job was not secure but the ball was gone from my hand. And finally, before completing a year the job was lost. The organization said, will not pay any leave or loyalty as it was 355 days only instead 365 days. This was the first job when I haven't taken any leave in whole years and the fruit of that loyalty was....


Now looking for a job without any duration with the belief in myself and my GOD, irrespective of duration. Because the things which are not in your hand do not worry about that.


Monday, 21 June 2021

एक कथन 'जोनाथन केस्टनबाम' के

 इस बार हफ्ते के दिन मैं  अपने एक गुरु जी  से मिलने गया।  उनको देखा वो एक किताब पढ़ रहे थे जिसमे  लेखक  'जोनाथन केस्टनबाम' के एक कथन को विस्तार से बता रहे थे।  


वे कह रहे थे के  "एक बार  एक युवा जोड़ा एक नए पड़ोस में रहने गया।

अगली सुबह जब वे नाश्ता कर रहे थे, तो युवती ने अपने पड़ोसी को बाहर कपड़े सुखाते हुए देखा। "वह कपड़े बहुत साफ नहीं धुले हैं।  शायद वह नहीं जानती कि सही तरीके से कैसे कपड़ा धोया जाता है। या फिर शायद उसे बेहतर कपड़े धोने का साबुन चाहिए।"

उसका पति चुप रहा, देखता रहा। हर बार उसके पड़ोसी वैसा ही धोया कपड़ा सुखाते  रहे और  युवती वही टिप्पणी करती रही।

एक महीने बाद, महिला बाहर तार  पर एक अच्छा साफ धोया हुवा कपड़ा देखकर हैरान रह गई और उसने अपने पति से कहा, "देखो, उसने आखिरकार सही तरीके से धोना सीख  लिया । मुझे आश्चर्य है कि उसे यह किसने सिखाया होगा ?"

पति ने उत्तर दिया, "मैं आज सुबह मैं जल्दी उठा था और अपनी खिड़कियां साफ की हैं "

और ऐसा ही जीवन के साथ है... दूसरों को देखते समय हम जो देखते हैं, वह उस खिड़की की स्पष्टता पर निर्भर करता है जिससे हम देखते हैं।

इसलिए दूसरों को आंकने में जल्दबाजी न करें, खासकर यदि आपके जीवन का दृष्टिकोण क्रोध, ईर्ष्या, नकारात्मकता या अधूरी इच्छाओं से घिरा हो।

"किसी व्यक्ति को आंकना यह परिभाषित नहीं करता कि वे कौन हैं। यह परिभाषित करता है कि आप कौन हैं।"


  ~~ जोनाथन केस्टनबाम

Saturday, 19 June 2021

گرو جی کا گیاں

 گرو جی کہتے ہیں۔ سب غلطی کرتے ہیں کوئی پاک نہی سواے اسکے جسکو الله پاک رکھے ۔ سب سے بڑی چیز ہے غلطی کا احساس کرنا اور دوبارہ ویسی ہی غلطی نہ کرنا ۔ شیطان آپکا کھلا دشمن ہے۔ وہ ہمیشہ آپ کو ایسی چیزوں میں دھکیلتا رہے گا لیکن آپ کو اس پر قابو پانا ہوگا۔ غصے کی حالت میں ، آپ کو کبھی بھی اپنی غلطی نظر نہیں آتی اور سامنے والے شخص میں سب کچھ غلط نظر آتا ہے۔ لیکن آپ کو وقت نکالنا چاہئے اور اپنے اندر دیکھنا چاہئے اور خواہ آپکی غلطی نہ ہو مگر آپ کو اس نیت کے ساتھ سامنے والے شخص سے معافی مانگنی چاہئے کہ میرا اللہ اس خوش اخلاق رویے سے مجھ سے راضی ہوجائے۔ مختصر یہ کے الله کی رضا کیلئے معافی مانگنے میں کبھی دیر نہ کریں - کی بار ایسا بھی ہوتا ہے کے الله کے نیک بندے آپکے معافی سے پہلے ہی آپکو معاف کردیتے ہیں - اور کی لوگ تو رات کو سوتے وقت سبکو معاف کرکے سوتے ہیں - آپ انمے سے بن جایئے -

مینے کہا گرو جی بس بس آج کے لئے اتنا کافی ہے - جزاک الله

خودکا محافظ

 قریب آج سے بیس سال پہلے استاد محترم کے ایک ڈانٹ نے  مجھے  زنگی  کی بہت   بڑی سیکھ دی تھی - ہوا یوں تھا کے میں نیا نیا  ہاسٹل گیا تھا - بچپن کا دور تھا - کسی کو بھی انگلی کرنا ایک پیدائشی حق جیسا معلوم ہوتا تھا - میرے والد اور والدہ محترمہ کو کبھی پسند نہ تھا کے میں انسے  دور جاؤں - مگرمیرے  ضد کے آگے مجھے روک نہ پاۓ  - خیر آخر مے میری والدہ نے کہا "بیٹا  ہاسٹل مے اپنا دھیان رکھنا اور یہ سوچنا کہ تمہاری ماں وہاں تمہاری حفاظت کیلئے  نہی ہے تم خدکے ہی محافظ ہو - ویسے تو سبکا محافظ الله ہے "

ماں کی بات آی اور گی-   ہاسٹل قریب ١٠٠ کلومیٹر دور تھا میرے گھر سے - راستے کی چکا چوندہ  دنیا اور بس کے تیز ہارن سے دماغ  کے سارے تار روشن تھے ایک دم مگن مے تھا - شام کو ہاسٹل پہچا اور داخلہ و دیگر کاغذی کاروائی کے بعد میرے بھائی اور والد لوٹ گئے - میں اکلیا تھا - رات مے  مجھے ما ں  کی بہت آئ - زندگی مے پہلی بار ماں سے ایسے الگ ہوا تھا -اس وقت میری عمر قریب  آٹھ سال تھی -  جیسے تیسے صبح  ہوئی اور میں اٹھکے کلاس جانے کو تیار ہونے لگا - من بہت بھاری سا تھاایک ہی رات مے  آنکھے سوج گئی تھی - پھر مجھے یاد آیا کے یہ ہاسٹل آنے کی  ضد میری ہی تو تھی تو اب ملال کیوں - کیونکی میری ماں نے کہ رکھا تھا کے "بیٹا  جا تو رہے ہو اپنے ضد  پہ  مگر کبھی ہاسٹل سے بھاگ  کر مت آنا نہی تو پچھتاؤگے - میں ایک بھگوڑے کو گھر مے گھسنے نہی دونگی " ماں کی بات اور  اپنی  ضد یاد آئی -اور میں نارمل ہو گیا - ہونا ہی تھا اور کوئی چارہ بھی نہی تھا - ہاسٹل مے زندگی اچّھے سے گزرنے لگی اور میں خوب مزے مے رہنے  لگا تھا -

مگر ماں کےاس  سیکھ  سے ایک دن واسطہ پر گیا جسمے انہونے اپنی حفاظت خود کرنے کو کہا تھا - میرے ایک استاد کے پاؤں مے درد تھا مینے  کہ دیا کہ شاید آپ بہت  تیز تیز بھاگتے ہیں  اسلئے آپکا پاؤں  اچک گیا ہوگا - استاد محترم بہت ناراض ہوے اور اکیلے مے بلا کر بہت ڈانٹا کھا کہ  کیا تمہے گھر سے آتے وقت کسی نے بتایا نہی کے استاد سےکیسے پیش آنا ہے - مینے  اسنے معافی مانگی اپنیغلطی پہ نادم ہوا  اور پھر کبھی دوبارہ  کسی استاد کی ناراضگی نہی جھیلی - یہ سب واقعہ  کے پیچھے ایک دوسری وجہ تھی - ہوا یہ تھا کے جب میں اپنے گائوں پڑھتا تھا تو کہیں سے سنا تھا -

ماسٹر صاحب ماسٹر صاحب پان کھائیگا 

کوٹھی پہ  ڈنڈا مار کھائیگا------

بس کیا تھا گھر سے سڑک  کے دوسرے جانب ایک ماسٹر صاحب رہتے  جنسے میں گاؤں کے سرکاری اسکول میں  پڑھنے جاتا تھا انکو جاکر یہ تکبندی  سنا  آیا - ماسٹر صاحب کے چہرے  پہ  غصّہ  کی لالی   کو میں تو نہی پڑھ پایا لیکن ایک شریف انسان نے یہ سب دیکھ لیا اور میری والدہ محترمہ کو سب بات بتا دیا - میری والدہ مجھپے بہت غصّہ ہوئیں اور کہا کہ  میں دور سے دیکھ رہیں ہوں تم جاکر ماسٹر صاحب سے معافی مانگو - مجھے اس وقت نہ تواس تکبندی  کے بارے مے زیادہ  معلوم تھا اورنہ  ہی اس معافی کے اس  رسم کے  بارے مے - بس اتنا پتا تھا کے ماں دورسے اسلئے دیکھ رہیں تھیں کہ کہیں ماسٹر صاحب میری پٹائی  نا  کردیں - 

مگر یہ معافی اور ہاسٹل کی معافی مے بہت فرق تھا  وہاں مجھے خودکا ہی محافظ بننا تھا اور دور سے ماں  بھی نظر نہی آرہی تھی  - 

Saturday, 5 December 2020

Outliers: The Story of Success: Gladwell, Malcolm

 Really a good book. 

The opportunity is not the only scale where your success depends, timing and situation play a big role. Those who only show you the right faces of the scene are biased about history. 

Britishers teach their kids that they are the ones who civilized the world during their colonization, they were not like now. Hence, their ancestor was born with great vision and aim.

They are not taught that they are the ones whose oppression was so cruel that it shamed humanity on large scale. 

Chris Langan has more IQ than Albert Einstein but you know it is the same as the basketball player, up to some extent the height is good but after some extend it became a liability instead of an opportunity.

Farmers in Asian countries are more hard worker than a farmer working in the USA. Some Farmer from Japan, China, and some other Asian countries were spending 3000 hours a year in the field for rice crop in early 1900. The students from these countries are the same as their ancestor who spends maximum time in the crop field,  they spent more time in the library than others.

Saturday, 29 June 2019

मुखौटा

पूरे हफ्ते काम करने के बाद जुमा के दिन खाली वक़्त में असर के नमाज के बाद युही कहीं जाने का मन हुवा तो मैं मारया ऑन्टी से मिलने को सोचने लगा।  उन्होंने कई बार बुलाया था, मगर मैं हर बार उनको आऊंगा आऊंगा कहकर टाल देता था।

फिर मैं सोचने लगा इतना कम वक़्त देकर जाना सही होगा क्या? फिर दिमाग में बात आयी के ये सब सोचते सोचते कई जगह नहीं जा पाता हूँ और लोग बुरा मान  जाते हैं।  इसलिए मुझे अभी इसी वक़्त मारया ऑन्टी से मिलने जाना चाहिए।

ये मारया ऑन्टी श्रीलंका से हैं और हमारे पिछले दफ्तर की सहकर्मी थीं। इनके पति भी वहीँ कार्यरत थे। ये लोग अभी किसी दूसरे दफ्तर में काम करते हैं।

मैंने उनको मैसेज किया के "मैं आरहा हूँ ", उधर से जवाब आया "जल्दी आईये हम आपका इंतज़ार कर रहे हैं ".

ज्यादा वक़्त नहीं लगा गूगल मैप ऑन करके व्हाट्सप्प के लोकेशन के सहारे यही २५-३० मिनट में, मैं उनके घर पहुँच गया। उनके घरका जब दरवाज़ा खुला तो वहां कुछ और ही नज़ारा था। चीज़ें इधर उधर बिखरी हुई थीं। खाना टेबल पे अभी लगा हुवा था जैसे खाने वाले का इंतज़ार कर रहा हो। अंकल ऑन्टी की भवें तानी हुई थी। थोड़ी देर झूठी मुस्कान के साथ बात करने के बाद अंकल वहां से उठ गए और ऑन्टी अकेली हो गयीं या कहले की अंकल उनके नज़रों से ओझल हो गए। मौक़ा देखकर मैंने ऑन्टी से पूछा के ये सब क्या है ? फिर ऑन्टी ने धीरे धीरे अंकल की प्रेम कहानी सुनानी शुरी की और अगले आधे घंटे तक बिन रुके बोलतीं रहीं। सारी कहानी सुनने के बाद मैंने कहा के लेकिन अंकल के साथ तो मैंने क़रीब दो साल काम किया है और इनके संस्कार के तो लोग कस्मे कहते थे, ये सब जो आप कह रहीं हैं इस्पे मुझे यक़ीन नहीं हो रहा है। ऑन्टी ने कहा तुम सही हो कोई भी यक़ीन नहीं करेगा मगर शायद तुम दिमाग पे  जोर डालो तो तुम्हे कई वाक़ेयात याद आएंगे जिसमे कई बार लोग झूठी बनावटी शरीफाना ज़िन्दगी बिताते हैं। फिर उन्होंने एक कहानी सुनाई।

एक दफा एक गाओं में दो मिया बीवी रहते थे दोनों में बहुत मोहब्बत थी। दोनों एक दूसरे के पूरक से मालूम परते थे। एक दिन की बात है जब मिया घर आया तो देखा की उसकी बीवी जारो क़तार रो रही है। उसने कारण मालूम करना चाहा तो पता चला के वो इसलिए रो रही थी क्यूंकि उसके आँगन में एक अमरुद का पेड़ था।  और उनका कहना था की मुझे खौफ हो रहा है के इस्पे बैठने वाले परिंदे कई बार मुझे नंगे सर बे पर्दा देखते हैं कहीं इसके लिए अल्लाह मुझे जहन्नम में न डाल दे। मर्द बहुत खुश हुवा उसने आओ देखा न ताओ कुल्हाड़ी उठाई और पेड़ को काट दिया। फिर दिन गुज़रते गए चीज़ें चलती रहीं। एक दिन ऐसा हुवा के वो काम से जल्दी घर आगया और तब उस जमाने में फ़ोन तो होते नहीं थे के पल पल की खबर से आगाह किया जाये। इसलिए बिना खबर के वो घर आगया। अभी दरवाज़े के क़रीब जाने ही वाला था के घर के अनादर से किसी के  फुसफुसाने कीआवाज़ आयी। कान लगा कर कुछ देर तक वहां  रुका रहा तो उसे अंदाज़ा हुवा के ये वही इंसान उसके बीवी साथ था जिससे  किसी भी रिश्ते से उसकी बीवी इंकार करती आयी थी।
वो बहुत मायूस हुवा और पिछले क़दम ही वापस हो गया और दो दिन चलने के बाद एक न मालूम जगह पहुंचा तो वहां बहुत भीड़ लगी हुई थी पूछने पे पता चला के ये दारुल हुकूमत है और भीड़ इसलिए इकठ्ठा है क्यूंकि बादशाह के ख़ज़ाने से माल चोरी हुवा है। तभी वहां से एक इंसान का गुज़र हुवा जो अपने हाथ के दोनों अँगुलियों के बल चल रहा था।  दरयाफ्त करने पे मालूम हुवा के ये एक बहुत ही परहेज़गार इंसान है और अपने पैरों के बल इसलिए नहीं चलते क्यूंकि पैरों का रकबा बड़ा होता है और उसे डर है के कहीं कोई चींटी या कोई दूसरी मख्लूक़ उससे दबके न मर जाये या  कोई नुक्सान हो जाये।

ऐसा सुनकर उसके मुँह से बेसाख्ता निकला, मुझे अभी लेचलो बादशाह के पास मुझे ख़ज़ाने चोर का पता चल गया है। बहुत कह सुन होने के बाद उसे बादशाह के सामने पेश किया गया। उसके जवाब से बादशाह कुछ लम्हा खामोश सर झुकाये सोचता रहा फिर कहा के तुझे पता है के तुमने  किसकी गिरेबान में हाथ डाला है? फिर बादशाह ने हुक्म दिया के उस शख्श को गिरफ्तार करके पूछ ताछ की जाये। पूछ ताछ में उसने अपना जुर्म क़बूल लिया। बादशाह को बहुत हैरत हुई और पूछा के तुमने कैसे पहचाना के यही चोर है इसके हुलिए या रिकॉर्ड से तो ऐसी कोई बात मालूम नहीं परती। उसने कहाँ ये मेरा जाती तज़र्बा है , जब कोई इंसान ज्यादा दिखावा करने लगे तो समझो वो कोई बड़ी गलती को छुपा रहा है। तुम्हारे  अंकल भी ऐसे ही थे समझो। फिर ऑन्टी चाय बनाने चलीं गयीं और दूसरी तरफ से मुस्कुराते अंकल बाजु में आकर
बैठ गए। मैंने अंकल से कहा  ये सब क्या सुना मैंने। ........उन्होंने मुस्कुराते हुवे जवाब दिया अगला एपिसोड कअगले जुमा को कटारा विलेज में ५ बजे शाम में मिलिए, मेरा पक्ष्च आप वहीँ सुनेंगे।

कहने का मतलब ये हैं वाक़ई लोग कई बार ऊपर से संस्कारो से भरे होते हैं मगर अंदर से मुकम्मल। .......






Friday, 19 April 2019

मनुष्य के अमीर होने की क्या परिभाषा है ?

अशरफ भाई बहुत ग़मगीन लग रहे थे मैंने उनके पास जाकर उनसे उनका हाल जानने की कोशिश की तो पता चला की अशरफ भाई अपने मुस्तक़बिल के लिए परेशान है। उनका कहना है की इंसान की जरुरत एक समुन्दर है जो की  अथाह  गहराई लिए हुई  है जिसकी कोई सीमा नहीं है बस एक पूरी हो जाये दूसरी चली आती है। अशरफ भाई ने अपने बचपन के वक़्त बहुत कश्मकश में गुज़ारे थे और आज से कोई बीस साल पहले रोज़ी रोटी की तलाश में गल्फ चले आये थे । शुरुआत में उनका टारगेट कुछ पूंजी जमा करके वापस अपने वतन जाकर वहीँ कुछ करने का था मगर साल दर साल उनकी जरूरतें बढ़ती रहीं और कभी इतना पैसा जमा ही न हो सका की वो अपने वतन वापस जाने का सोच सकें।  उनका कहना है की लड़कपन के वक़्त से लेकर अब तक बस घर से बाहर ही हूँ। और गरीब का गरीब ही हूँ।
मैं चौंक गया कोई इंसान बीस साल गल्फ में रहने के बाद भी गरीब हो ! मैंने पूछा आप गरीब कैसे हो आपकी आमदनी तो माशा अल्लाह अच्छी खासी है। ठंढी आह भरते हुवे अशरफ भाई कहते है की  "हर वो आदमी तब तक गरीब है जब तक के उसके ऊपर से ये प्रेशर न ख़त्म हो जाये की अगर वो काम न करेगा तो उसका घरका खर्च चलना मुश्किल हो जायेगा " फिर अशरफ भाई के बात से मैं भी सहमत हो गया।
मगर क्या वाक़ई ये बात इतनी सच्ची है जिनती तार्किक लगती है ? अगर इंसान कमाने में व्यस्त नहीं होगा तो क्या करेगा ? इबादत में व्यस्त होगा ? या शैतान के शैतानियत का शिकार हो जायेगा और बैठे बैठे फितना फैलाएगा।

लेकिन वाक़ई ये सोचने वाली बात है की मनुष्य के अमीर होने की क्या परिभाषा है ?

Monday, 1 April 2019

लुसाता हुवा दुपट्टे का पल्लू

कहते हैं की जमीन में लुसाता हुवा दुपट्टे का पल्लू का चलन ओमान से शुरू था। सामरी  जादूगर जो की आज भी जादूगरों का उस्ताद माना जाता है और बड़े बड़े जादूगरों की जादूगरी तबतक पूरी नहीं मानी  जाती जबतक के जादूगर सामरी को उसके क़ब्र पर जाकर सलाम न करदे।

होता ये था की सामरी औरतों के पैरो के निशान की मिटटी को लेकर ऐसा जादू करता था की वो नारी उसके या जिसके नाम से मिटटी पढ़ा गया हो उसके वस  में हो जाती थी। और ये मामला ऐसा तूल पकड़ा के बदअमनी सी फ़ैल गयी। तभी एक बुज़ुर्ग को ख्याल आया के क्यों न  ऐसा कोई इंतेज़ाम किया जाये जिससे औरतों के चलने के बाद उनके  पैरों के निशान ही न रहें और तभी चलन में आया लुसाता हुवा दुपट्टे का पल्लू। ........ 

सोलह आने का सोलकन!

सोलह आने का सोलकन!
बात उन दिनों की है जब यातायात के इतने साधन नहीं होते थे। हम सब एक छोटे से गांव में रहते थे और बाजार हमारे घरसे लगभग ७ किलोमीटर दूर था। छोटे मोठे घरेलु  सामान के लिए भी वहीँ जाना होता था।  चूँकि मैं सबसे बड़ा मेंबर था अपने घरका इसलिए मेरी माँ मुझे सब जरुरी  बातें  बता कर किसी के साथ बाजार भेज देतीं थीं और इनाम में १६ आने  देतीं थी । उसपे मेरा अधिकार होता था मैं चाहे जो करूँ। और तब मैं अपने गांव के सरकारी विद्यालय के दूसरी  कक्षा में पढता था। ज्यादा कुछ याद नहीं मगर बस ये याद रह गया की जब  जब बाजार जाना होता था मैं आधे दिनके लिए सोलह आने का सोलकन बन जाता था। फिर कुछ दिन बाद मेरी माँ ने मेरी इनाम की राशि बढ़ा कर ३२ आने देनी लगी और इस तरह से मैं आधे दिनमे दो बार सोलह आने का सोलकन बनने लगा।

आज ढूंढता हूँ उस  सोलह आने को नहीं मिल रहा, कहीं खो सा गया है।

Friday, 29 June 2018

धोखा! धोखा! धोखा! : Amazon का धोखा

मैंने ऐमज़ॉन से दो जूता आर्डर किया। एक का दाम ५९९(Emosis Men's Stylish 0154 Tan Brown Black Color Office Formal Casual Sneaker Lace-up Derby Boot शू-आर्डर नंबर ORDER # 406-0018290-6991546) था और दूसरे का १७५८ (Red Tape Men's Cocoa Formal Shoes - 7 UK/India (41 EU)(RTE0042A-7-आर्डर नंबर # 406-9868159-8969934)। दोनों ही जूते ७ नंबर साइज के थे। जब मेरा १७५८ वाला जूता आया तो मैंने पाया की ये तो साइज में बड़ा है। मैंने १७५८ वाले जुटे पे एक्सेचेंगे करने का और ५९९ वाले जुटे को वापिस करने का आदेश ऑनलाइन डाल दिया। मगर जब ५९९ वाले जूते आये तो उसका साइज सही था। इसलिए मैंने उसको वापिस करने का ख्याल छोरदिया।

अगली सुबह अमेज़न का एक लड़का आया और उसने ५९९ वाले जूते मांगे। मैंने उससे कहा की ये जूता मैं वापिस नहीं करूँगा इसका साइज ठीक है। और १७५८ वाले जुटे को वापिस करने की बात कही तो वो बोला की वो दे दीजिये। मैंने कहा वो एक्सचेंज में है तो उसने कहा कोई बात नहीं है। मैं इसको ले जाकर सिस्टम में एंट्री करदूंगा और हो जायेगा। मैंने भी कस्टमर केयर को बात किया तो उन्होंने भी कहा की ये नार्मल है , दे दीजिये। मैंने देदिया।

दूसरे दिन मेरा १७५८ वाला जूता आया तब उस लड़के ने मुझसे उस जूते का बड़ा साइज वापिस करने को कहा।  और तब मैंने उसे साडी बात बताई। मगर वो लड़का बिना डिलीवरी किये चला गया और बोला की वो जूता दोगे तभी ये वाला जूता दूंगा।

मेरे तो होश उर गए मैंने कस्टमर केयर को फ़ोन किया उन्होंने कहा की ५९९ वाले जूता का तस्वीर भेजो और एक ईमेल आईडी भी दी।  मगर वो आईडी फेक थी।  तब मैंने फिर फ़ोन किया तब किसी दसरे कस्टमर  केयर ने कहा की वो पहले वाला बंदा अपना पीछा छुड़ाने के लिए ऐसा मज़ाक़ में बोला था।  ऐसा कोई बात नहीं होता की आप फोटो और हम आपका क्लेम प्रोसेस करदेंगे।

मैंने उन सज्जन से कहा की ऐ सज्जन मेरी परेशानी दूर करो और मेरा पैसा वापिस दिलवा दो।  तो उन्होंने कहा की आपको डिलीवरी बॉय ने चीट किया है।  उसने ऐसा कोई प्रोडक्ट जमा ही नहीं करवाया है। मैंने डिलीवरी बॉय को कॉल लगाया तो उसने बताया की कस्टमर केयर अधिकारी झूठ बोल रहा है।

अब इन सबमे कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच और किसने मुझसे किस दर्ज़े का मजाक किया ये मुझे नहीं मालूम मगर श्रीमान आपसे आग्रह है की आप मेरी मदद करें। 

कस्टमर केयर वाले को कॉल कर कर के मैं थक गया हूँ। आपसे आग्रह है की इसको अच्छा से जाँच पड़ताल करके मेरे पैसे वापिस दिलाएं।

धन्यवाद !!
सरफ़राज़ 

Thursday, 28 June 2018

फ्रेशर को नौकरी।

मैं अभी घरसे निकला ही था ट्रैफिक जाम सा लग गया। गाड़िया ऐसे रेंग रहीं थीं मानो जमीं ने उन्हें जकड रख्खा है। गुरुत्वाकर्षण १० गुना बढ़ गया हो।  लम्बे जाम के बाद आगे निकला तो पता चला की वहां एक एक्सीडेंट हो गया था। लोगों की भीड़ जमा थी। मृत व्यक्ति का शरीर वहा पड़ा था कोई छू तक नहीं रहा था और सब पुलिस के आने का इंतज़ार कर रहे थे।  मैंने उसकी पुतली हिलती देखि तो अपना बैग फेंक कर उसकी तरफ लपका।  उसके मूह पे पानी की कुछ बुँदे डालीं, बदन में थोड़ी हरकत हुई और फिर गर्दन लुढ़क गयी।  मैं पीछे हटा और अपना हैंड बैग उठाये गाड़ी की तरफ चल दिया।  फिर मुझे डर लगने लगा की कहीं पुलिस का चक्कर न हो जाये।  खौफज़दा आँखों से में तेज़ तेज़ चलने लगा।  गाड़ी में बैठ कर कैब वाले को तेज़ चलाने को कहा।  जब थोड़ा आगे निकला तो मेरा ध्यान मेरे हैंड बैग की तरफ गया जो शायद मेरा नहीं था और वो शायद एक्सीडेंट वाले व्यक्ति का था।  मेरी हिम्मत नहीं हो रही थी की वापस जा कर बैग बदल आऊं। थोड़ा हिचकिचाते हुवे जब बैग खोला तो उसमे उस व्यक्ति का पासपोर्ट टिकट और दूसरे कागजात मिले। मैंने देखा टिकट आज का ही था।  और शायद वो व्यक्ति हवाई अड्डा ही जा रहा था।  उस व्यक्ति का नाम संतोष कुमार चौरसिया था तथा उसकी उम्र मुझसे मिलती जुलती थी। पासपोर्ट में लगे फोटो से कोई ये नहीं कह सकता था की मेरे और उनके फेस में कोई ज्यादा अंतर था।  मेरे मन में एक बात सूझी और मैं उसके बैग को और अच्छा से खंगालने लगा।  उसमे उसका ऑफर लेटर और दूसरे कागजात से ये साबित हुवा की वो शायद क़तर जा रहा था वहां उसको एक नौकरी ज्वाइन करनी थी।  मैंने सोचा ये एक संयोग नहीं हो सकता की ये सब मेरे साथ धोखे से आगया है। शायद प्रभु की यही मर्जी है।  और तब मैंने कैब ड्राइवर से कहा की गाड़ी एयरपोर्ट की तरफ मोड़ लो।

क़तर के दोहा एयरपोर्ट पे संतोष कुमार चौरसिया का नेम प्लेट लिए एक आदमी स्वागत में खड़ा था।  मैं उसके साथ चल लिया।  होटल पहुंच के आराम किया और दूसरे सुबह कंपनी ड्राइवर के साथ ऑफिस जा पहुंचा।

कुछ खास दिक्कत का सामना किये बगैर मैं पिछले छह सालों से उसी कंपनी में काम कर रहा हूँ। मेरा असल नाम सज्जाद अहमद है  लेकिन दोहा में मेरी पहचान संतोष कुमार चौरसिया से ही है।

यह कहानी कहने का मतलब सिर्फ ये था की।  यहाँ नौकरी स्टार्ट करने से पहले मैं बहुत हतोत्साहित था।  क्यूंकि मुझे ११ कंपनी वालों ने सिर्फ  ये कहके रिजेक्ट करदिया था की मैं फ्रेशर हूँ और वो मुझे इस हालत में नहीं पाते हैं की अपने यहाँ नौकरी दे सकें। हर फ्रेशेर, फ्रेशर होने तक फ्रेशर को नौकरी न मिलने का कम्प्लेन करता है।  जैसे ही वो नौकरी पा लेता है।  उसकी भी चाहत बदल जाती है।  और वो भी इंडस्ट्री में एक्सपेरिएंस्ड लोगों को रखने की बात करने लगता है।

जादूगरनी का अंत !

उन दिनों मैं हिमाचल में था। वहां की पहाड़ियों का सीना चीरकर एक सुरंग बनाने का ठेका लेने वाली एक विदेशी कंपनी में काम करता था   कुछ दिनों तक काम करने के बाद वहां के लोकल से मेरी जान पहचान हो गयी थी।  मैं अपने हफ्ते के आखिरी दिन  उन्ही के साथ बिताता था। एक दिन यही बातो बातो में एक ख़ुफ़िया मिशन पे, पहाड़ी के उस पार जाने की सोचने लगा। पहाड़ी की ऊंचाई लग भाग १५००० फुट थी इसलिए किसी लोकल गाइड के बगैर जाना मुमकिन न था। कहा जाता था की पहाड़ी के उस पार एक तालाब है। जहाँ चिरयां हर वक़्त चहचहाती, नाचती तथा तालाब में डुबकियां लगती रहतीं हैं। रास्ते में कई ऐसे फूल हैं जो बहुत ही नशीले हैं।  जिको दूर से सूंघ लेने से भी आप बेहोश हो सकते हैं। अजीब व गरीब जिव तथा लुढ़कते हुवे चट्टानों से भी सामना होने की आशंका थी। कहा जाता था की ये सब किसी भूतिया साये की वजह से उसी खास पहाड़ी पे होता था। मैंने अपने दोस्त से बात किया की कोई लोकल गाइड दिलवा दे, मगर दोस्त ने कहा की वहां के लिए शायद कोई तैयार न हो मगर मैं कोशिश करता हूँ।

दूसरी सुबह जब मेरा दोस्त मेरे पास आया तो उसके साथ एक अधेड़ उम्र का इंसान भी उसके साथ था। बात चित के बाद उसने बताया की वो अपने लड़का को उसके साथ जाने को कह सकता है मगर पहाड़ी के पहले पराओ तक ही।  उससे आगे जाने के लिए रक़म दुगुनी लगेगी और जाने के लिए कन्फर्म  तभी करेगा जब वो भविष्य बताने वाली जादूगरनी से ये बात की तहक़ीक़ करलेगा की वहां कोई खतरा नहीं है।

मैं भविष्य बताने वाली जादूगरनी का नाम सुनकर सबकुछ छोरके उस बात की तरफ केंद्रित हो गया, ये कौन है ?

उन लोगों ने बताया के ये इस इलाक़े की सबसे बड़ी जादूगरनी है। उससे मिलना कोई आसान काम नहीं है। उससे मिलने के लिए खतरे भरे रास्तों से मिलो चलना पड़ता है। और आप उससे सिर्फ अमावस्या की रात में ही मिल सकते हैं। जब चारो और घनघोर अँधेरा होता है। उनलोगों ने बताया की वो जादूगरनी कई जुबान बोल लेती, और तुम्हारे आने वाले कल और बीते हुवे कल के बारे में हर बात बता देने की ताक़त रखती है। मैं थोड़ा असहज हुवा और उनसे लड़ने लगा की ऐसा कैसे हो सकता है , तब उनमे से एक ने कहा चलो चलके देख लेते हैं। और तब हम सब चुप होगये , तब वो व्यक्ति   दिन गिनने लगा और बताया की अमावस्या को सिर्फ दो दिन बचे हैं।  हम सब तैयारियों में लग गए।  एक जीप किराये पे लिया और अमावस्या की शाम को निकल पड़े हमसब कुल चार लोग थे लोकल दोस्त एक गाइड, एक मैं और एक मेरा दूसरा दोस्त जो वहीँ मेरे साथ काम करता था।

मेरा लोकल दोस्त जो की एक्सप्लोसिव/विस्फोटक  का डीलर था तथा पहाड़ियों में सुरंग बनाने के लिए एक्सप्लोसिव/ विस्फोटक को साइट  पे लाने ले जाने काम वही करता था। कई बार इलाके के बदमाश  गाड़ियों का पीछा कर विस्फोटक लूटने की कोशिश किया करते थे।   इसलिए उसने पिस्तौल की लाइसेंस ले रख्खी थी।

मैंने उसे पहले ही कह दिया था की चलते वक़्त अपनी पिस्तौल साथ रखले। वीरान रस्ते से गुज़रते हुवे जाते हुवे वो गाइड हमें बताने लगा की ये जादूगरनी यहाँ कई सालो से है।  कई पीढ़ी इसकी यही गुज़री है। इसके नानी को एक बेटी थी इसके मान को एक बेटी थी और इसको भी एक बेटी ही है।  ये सब शादी नहीं करती मगर यहाँ आने वाले किसी पे दिल आजाये तो ये उसे अपने वस में करलेती है और तब वो रात उस इंसान के ज़िन्दगी की आखिरी रात होती है।
आधी रात को हम एक सुनसान जगह पे गाड़ी रोक के एक रौशनी के तरफ बढ़ने लगे।  नज़दीक पहुंच कर देखा की जादूगरनी ने अलाव जला रख्खा था और उसमे थोड़ी थोड़ी देर पे कुछ छिड़कती थी जिससे उसके आग में और इज़ाफ़ा हो जाता था। उसकी बेटी वहीँ नज़दीक में बैठी थी। उन दोनों मान बेटी के गले खोपड़ियों की माला थी काला सा अजीब व गरीब लिबास ज़ेरे तन था।  हम सब वहीँ खड़े हो गए, थोड़ी देर बाद जादूगरनी ने अपना मन्त्र जाप रोका और पूछा की क्यों आये हो। मैंने कहा अपना अगला पिछङा जानने आय हूँ।  उसने कहाँ , अच्छा!! कोनसे भाषा में जानना चाहोगे। आप जिसमे बतादो।
तुमको घरसे आये ६ महीने हो गे हैं तू अपनी पत्नी से लड़ कर आया है।  उससे तेरी बात चित बंद है।
क्या ये सच नहीं है की तेरी माँ और बीवी में नहीं बनती ? ये देख सामने पानी में में बनी तस्वीर क्या कहती है, तेरी बीवी ने कल तेरी बीमार बूढी माँ की झाड़ुओं से पीटा है। और क्या जानना चाहता है ??

मैं हक्का बक्का रह गया। मगर ये सब शायद हमजाद के जेरे असर था।  नहीं तो इस दुनिया में  गैब की खबर किसको है? बेसाख्ता मेरा हाथ मेरे दोस्त के कमर पे बंधे पिस्तौल पे गया और पिस्तौल से मेरे ताबर तोर दो फायर फायर किये और जादूगरनी और उसकी बेटी वही तड़पने लगी।  और फिर मैंने छे की छे गोलियां वहीँ ख़तम करदी। सब लोग शांत थे और सबके चेहरे की हवाईयां उडी हुई थी।  मुझे भी समझ नहीं आय की पिछले पांच मिनट में मुझे क्या होगया था। शायद इस अंधविस्वास का अंत मेरे हाथों लिखा था। नहीं तो यकीन मानिये मैं इतना हिम्मतवर इंसान नहीं हूँ। 

Wednesday, 4 April 2018

बेबस

शुक्रवार की शाम मैं अपने एक दोस्त के साथ दोहा  इस्थित एक लेबर कैंप गया था। मैं वहां अक्सर जाया करता हूँ। वहां लोगों से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगता है। वहां रहने वाले लोगों के आँखों में बहुत बड़ा सपना नहीं होता।  वो केवल ज़िन्दगी की जिद्दो जिहद के लिए काम करते हैं। उनका दिल साफ़ होता है और हर बात पे खुलकर बात करना पसंद करते हैं। उन्ही में से दो लोग हैं रहमत और पंकज।
   रहमत  और पंकज एक साथ एक ही रूम में रहते हैं तथा पिछले १५ सालो से अलग अलग कंपनी में एक ही साथ काम कर रहे हैं। । । ये दोनों क्रेन ऑपरेटर हैं। ये दोनों के गुरु भी एक ही हैं और ये दोनों पछिम बंगाल के एक छोटे से गांव के निवासी हैं। इनकी उम्र ६० के क़रीब होने को आयी हैं। पिछली बार उनसे इत्तेफ़ाक़न मुलाक़ात हो गयी थी एक चाय की दूकान पे और तब इनकी बातें मुझे इतनी अच्छी लगी थी की मैं इनके रूम तक गया था। बहुत सारी बातें हुई थीं।  बहुत मजा आया था।  मगर इसबार जब उनसे  मिलने गया तो वहां कुछ अजीब मामला था।  एक मातम सा था दोनों रूम पार्टनर ने पिछले शाम से ही  खाना पीना छोरा हुवा था और लगातार रोये जा रहे थे। उनसे कई बार पूछने पर जब कोई जवाब न मिला।  वो बस अफ़सोस किये जा रहे थे और रो रहे थे। तभी बाजु वाले रूम से एक सज्जन वहां आजाते यही और बताते हैं की "ऐ बाबू , सब नसीब का खेल है। जो तुम्हारे नसीब में था वो हुवा अब क्यों अपनी सेहत बर्बाद कर रहे हो ?"
मैंने उन सज्जन को बहार चलने का इशारा किया और बहार आकर उनसे दरयाफ्त करने की कोशिश करने लगा की आखिर हुवा क्या है ? जो व्यक्ति पिछने हफ्ते तक दुनिया का सबसे सुखी व्यक्ति लग रहा था अचकनक उसे ऐसी कोनसे दुःख ने आ पकड़ा है की अब वो दुनिया का सबसे दुखी व्यक्ति दिखने लगा है।

अपनी टोपी ठीक करते हुवे डाब दबी आँखों से उन्होंने कहना शुरू किया।  ये बचपन से ही दोस्त है।  एक साथ पले बढे और जवान होकर नौकरी भी एक ही साथ कर रहे हैं।  ऐसा संयोग शायद  ही किसी को मिलता है। दोनों ने काम छोड़कर घर जाने का मन बना लिया था। पिछले बार जब दोनों छुट्टी गए थे तब अपने गांव के नज़दीक एक मारकेट में अपने लिए एक एक दूकान देखि थी अपनी जमा पूंजी से उसका बयाना करदिया था। दोनों ने अपने धन अर्जित करने की पर्तिस्पर्धा तथा घरेलु ज़िम्मेदारी की वजह से शादी भी लेट की थी।  इनकी उम्र ६० हो होने की आयी है और दोनों के बच्चे अभी २० वर्ष से भी कम आयु के हैं। इनके ज़िन्दगी की कमाई सिर्फ यही है की इन्होने अपने परिवार को शहर में किराये के एक मकान में रखकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहें हैं। खान पान का स्तर बढ़ा है। तथा अपनी थोड़ी  जमा पूंजी से एक दुकान खरीदा है, जिसकी कीमत लग भाग २० लाख है।  वो दूकान भी पहले के खरीदे हुवे जमीन को बेच कर लिया था।  मगर वो दूकान अब नहीं रहा दो पहले  रात राम नवमी के जुलुस के बाद हुवे दंगे में वो दंगाईयों के भेट चढ़ गया। इन सब वजहों से इनके पत्नियों की तबियत बिगड़ गयीं है और वो अस्पताल में भर्ती हैं। ये लोग घर जान चाहते हैं मगर कंपनी कह रही है की अपना पूरा हिसाब लेकर जाना है तो जाओ क्यूंकि अभी छुट्टी नहीं मिलेगी।



Tuesday, 27 March 2018

ज़िन्दगी

असलम चाचा अब हमारे दफ्तर में काम नहीं करते। कल उनका दफ्तर में आखिरी दिन था। आदतन मैंने पुछ लिया, कहाँ बिताओगे बाक़ी के दिन क्यूंकि अब तो शायद आप नौकरी नहीं करोगे। उन्होंने कहा वलायत जाऊंगा वहीँ रहूँगा अपने नवासी के साथ।  मैंने पूछा अपने पत्नी के साथ क्यों नहीं रहते ? पिछले पांच सालो से आप जब भी छुट्टी जाते हो तो अपने पत्नी के पास नहीं जाते।  असलम चाचा थोड़ा असहज हुवे और कहा की खुदा के वास्ते ये सब न पूछें !
थोड़ी देर तक कमरे में ख़ामोशी छाई रही। फिर असलम चाचा ने कहा शायद ये आपको जानना जरुरी है।  और कहने लगे और कहते ही रहे।
बात यही कोई  बीस साल पुरानी होगी मैं उस वक्त मिडिल ईस्ट और अफ्रीकन मुल्क  में काम करता था।  हर दो साल पे घर जाता था।  मेरे दो बच्चे थे एक बेटी और एक बेटा। एक बार मुझे अपने तै वक्त के अनुसार घर जाना था।  मैंने दो माह पहले ही घरपे खत लिख दिया था। हालांकि फ़ोन भी उस वक़्त बहोत आम हो गया था मगर में ज्यादा तर खत ही लिखा करता था।  घरसे पुरजोर खुशामदीद की जवाबी चिठ्ठी भी आगयी थी।  मगर अगली सुबह दफ्तर जाते हुवे मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।  और नामालूम जगह पर क़ैद करदिया गया। मेरी कार व दीगर चीज़ों का कुछ पता न चला और न ही मुझे बताया गया की मेरा जुर्म क्या है। शायद वो मुझे किस दूसरे दुश्मन मुल्क़ का जासूस समझ रहे थे।

जेल में एक दो माह तक तो मैं ये सोचता रहा की ये लोग मुझे छोडदेंगे या कोई मेरे घरसे मुझे खोजते हुवे यहाँ आजायेगा।  मगर ऐसा सोचते हुवे जब एक साल गुज़र गए तो मुझे अपने बीवी बच्चों की  फ़िक्र होने लगी की उनका क्या हो रहा होगा, कोई राब्ता क्यों नहीं कर रहा कहीं उनपे मुझसे बड़ी मुसीबत तो नहीं आगयी। इन हालतों में, मैं एकदम मर ही गया था। साल दर साल आज़ाद होने की सारी  उम्मीद खतम हो गयी और मैं सिर्फ अपने मौत का इंतज़ार करने लगा था।  वो दुःख शायद ज़िंदा चिता पे लिटा दिए जाने से भी ज्यादा बड़ा होता है। ज़िंदा भी अगर चिता पे लिटा दिए गए तो थोड़ी देर बाद जलकर आपकी जान निकल जाएगी। मगर वहां तो जिस्म में सिर्फ जान ही बाक़ी थी और सबकुछ मर चूका था।

चौदह  साल क़ैद में रखने के बाद बिना कुछ कहे छोर दिया गया। इन चौदह सालों में मैं कितना पीछे चला गया था और दुनिया कितना आगे आगयी थी इसका पता मुझे बाहर निकलते ही हो गया था।

जब बाहर आय तो वो पासपोर्ट जो उन्होंने लौटाया था उसकी मियाद ख़तम हो चुकी थी।  बहुत मुश्किल से मैं अपने मुल्क के सिफारत खाने तक पहुँच पाया। वहां पहुँच कर मैंने एक अधिकारी को सारा क़िस्सा सुनाया, वो मेरा पासपोर्ट लेकर मुझे वहीँ बैठने का इशारा करके ऊपर चले गए   और चंद लम्हे बाद जब वापिस आये
 तो साथ चलने का इशारा किया।  थोड़े देर बाद मैं अपने मुल्क के अम्बेस्डर के पास बैठा था और रो रो कर उसे अपने बारे में बता रहा था, गुहार लगा रहा था की मुझे जल्द से जल्द अपने बीवी बच्चों के पास भेज दिया जाये।  मगर मेरे अहवाल सुनकर अम्बेस्डर के चेहरे की हवाईयां उडी हुई थीं  जो मुझे थोड़ा असज कर रहीं थीं।  दरयाफ्त करने पर उन्होंने बतया की , जब पुलिस मुझे जेल ले गयी  थी उसी दिन मेरे  कंपनी के साइट  पे  बहुत बड़ी दुर्घटना घटी थी जिसमे कई लोग हलाक हो गए थे और कईयों की लाश समुद्र में बह गयी थी और उसका कुछ पता न चला । चूँकि मेरा भी कोई सुराग नहीं मिला तो मेरा घरवालों को भी बता दिया गया की मेरी  भी मौत हो गयी हैं। और इसलिए ऑफिशियली मैं  एक डेथ व्यक्ति था।

कंपनी द्वारा दी गयी हर्जाने की रक़म मेरे  पत्नी को भेज दी गयी थी। और इसके आगे अम्बेस्डर ने कुछ नहीं बताया। उन्होंने मेरा पासपोर्ट नवीकरण करदिया और सामाजिक कल्याण फण्ड से कुछ पैसे और टिकट का बंदोबस्त करदिया। और दूसरी कागजी करवायी करते हुवे मुझे ज़िंदा क़रार देदिया।

एयरपोर्ट पे कोई दिक्कत नहीं हुवी क्यूंकि जेल से छूटते वक़्त उन्होंने एक सर्टिफिकेट दिया था जिसमे इमिग्रेशन अधिकारों को कुछ निर्देश थे उन्होंने वो सर्टिफिकेट देखते ही मुझे जाने दिया। 

मैं हवाईजहाज़ में बहुत सारी बातें सोचता रहा।  अपने बीवी के बारे में अपने बच्चों के बारे और अपने दोस्त व अहबाब के बारे में।  मेरे दिलमे जो गिला था की कोई मुझे तलाशते हुवे जेल तक नहीं पहुंचा था सब ये जानकर दूर हो गए थे  और  मुझे मरा हुवा समझ रहे था। मैं बार बार अपने बीवी के बारे में सोचकर भावुक हो जाता और रोने लगता कभी बेटी के बारे में सोचता और रोने लगता।  मगर मुझे क्या पता था की मेर इन लम्हात में मेरे मुल्क़ में भी मेरे लिए जमीन  तंग हो गयी थी। जैसे तैसे भागते भगाते जब मैं अपने गाँव पहुंचा तो वहां का कुछ अलग नज़ारा था। मेरी बेटी जो मरे जेल जाते वक़्त १४ साल की थी।  बीस साल की उम्र में उसके खला ज़ाद भाई से शादी करदी गयी, मेरा बेटा जो उस वक़्त १० साल का था। दो साल बाद यानि बारह साल की उम्र में अचानक ही लापता हो गया और उसका कोई सुराग न मिला। मेरी पत्नी जो जेल जाते वक़्त ३२ साल की थी बेटी के शादी के बाद लोगों ने उसे वर्गाला के उसको दूसरी शादी करने पे मजबूर करदिया था। और जमीन जायदाद पर मेरे चाचा का क़ब्ज़ा था।

 मेरे दिलमे इच्छा थी के में अपने बीवी से मिलूं , पता करते हुवे उसके शौहर के पास गया मगर इससे पहले की कुछ ज्यादा बात होती घरके अंदर से रोने की आवाज़ आने लगी सब लोग दहाड़ मार मार के रो रहे थे।  तब पता चला  की ये मेरे बीवी के मौत का मातम था।  किसी ने उसे दो दिन पहले ही मेरे बारे में सबकुछ बता दिया था। ये शायद उसकी बहन और मेरे बेटी सास थी जिसने सारा कहानी उसे चुपके से कह  सुनाया था।  किसी ने बताया की उसने दो दिनों से  खाना पीना छोरदिया था उसकी तबियत ठीक नहीं थी और तीसरे दिन उसने खुदकशी कर्ली।
मैं वही रुक गया और जनाज़े में शिरकत की। दुनिया एक अँधेरे कुवें  जैसी लगने लगी थी।  कोई रास्ता  और न उम्मीद बची थी  जिसको ज़िंदा रहने की वजह क़रार दूँ।  सिवाए इसके की मेरी बेटी की फ़िक्र हो रही थी।  मैं उससे मिलना चाहता था। उससे बात करना चाहता था।  दरयाफ्त करने पर पता चला था की उसका शौहर शादी के बाद उसे लंदन ले गया था  और तबसे वो वहीँ रहती है।
ज़िन्दगी में एक और मोर आया और एक सुबह मुझे पुलिस ने गिरफ्तार करलिया पूछने पर बताया गया की मेरे बीवी के शौहर पर किसी ने क़ातिलाना हमला करके उसे उसे हलाक करदिया था।  पुलिस को मुझपे शक था।  मैंने एक ठंढी आह भरी और सोचने लगा की ऐसे बाहर रहकर भी क्या कर रहा हूँ। और पुलिस वालों के साथ चल दिया। मुझे हिरासत में पूछ ताछ के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस को मेरे जवाबात से ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुवा था और वो अभी भी छान बीन जारी रख्खे हुवी थी।  इधर मैं जेल पहुंच कर इसको आखिरी मंज़िल मानकर इत्मीनान की सांस ले रहा था क्यूंकि दिल में कोई ख्वाहिश बची न थी सिवाए इसके की  बेटी को एक झलक देखना चाहता था उससे अपने बारे में सफाई देना चाहता था बताना चाहता था की असल में मेरे साथ क्या हुवा था।

तभी मुझे एक दिन जेल से रिहा करदिया गया क्यूंकि असल क़ातिल पकड़ा गया था।  जेल से बहार निकल कर लोग अमूमन खुश होते हैं मगर मैं नाखुश था। इसलिए की पता नहीं अब कोनसी नयी मुसीबत आने वाली है। मैं जेल से छूटने के बाद बेटी के ससुराल वाले के पास गया। वहां से मुझे राहत की खबर मिली मुझे बताया गया की मेरे बेटी को मेरे  बारे  में  बता दिया गया है  और वो मुझसे मिलने के लिए आरही है मगर उसे या खबर न थी के मैं अब जेल से रिहा हो चूका हूँ। बहर हाल मैंने कल सुबह तक का इंतजार किया और अगली सुबह हवाई अड्डा चला गया , साथ उसकी सास व देवर भी थे।  शामके वक्त फ्लाइट आई और कुछ देर बाद वो लोग बाहर आये। बेटी मुझे देखते ही लिपट कर रोने लग गयी हम एक दूसरे को गले लगाए बहुत देर तक रोते रहे, शांत हुवे और फिर रोने लगे ऐसा कई घंटो तक चला मुझे नहीं मालूम ऐसा क्यों हो रहा था जब मुझे अपने आप पर कोई कंट्रोल नहीं था। दिमाग बंद हो गया था दिल पे कोई काबू न था और मैं बेसब्र हो चूका था।  आँखों से आंसुओं का सैलाब जारी रहा।  उस रात मैं अपने बेटी के साथ पूरी रात जगा रहा उसकी कहानी सुनता और रहा फिर अपनी बात बताई । जब दिमाग बंद हो जाये और सिर्फ दिल काम करने लगे तो शायद नींद का ग़लबा भी नहीं आता।

मेरी बेटी जो अब बर्तानवी नागरिक थी मेरे लिए ब्रिटैन का वीसा निकलवा कर मुझे साथ ले गयी।  मैं बहुत दिनों तक वही रहा तबियत में कुछ रवानी हुई तो मैंने उससे कहा की मैं नौकरी ढूंढने के लिए क़तर जाना चाहता हूँ। आजकल क़तर में बहुत कंट्रक्शन का काम चल रहा है। मुझे आसानी से नौकरी मिल जाएगी। उसके बाद मैं क़तर आगया और यहीं नौकरी करने लगा था, कभी अपने मुल्क न गया। मेरा दामाद बहुत अच्छा इंसान है।  मेरे पास बर्तिनिया का लॉन्ग टर्म वीसा है उसने वही कुछ काम करने का सुझाव  दिया है और मैं बाक़ी की ज़िन्दगी वही बिताऊंगा जब तक के मालिक ऐ हक़ीकी का बुलावा न आजाये।

फिर उन्होंने मुझे कहा की आपके के लिए मेरे ज़िन्दगी का निचोड़ ये है की। इंसान की ज़िन्दगी एक पल में ही उसे इतना बर्बाद कर सकती है की उसके बारे वो सोच भी नहीं सकता। और इसमें कोई शिकायत नहीं होना चाहिए। दौलत, शोहरत, इज़्ज़त जिसने दी है उसका पूरा अधिकार है वो जब चाहे वापस ले ले।  

1 May - Labor Day (International Workers' Day)

Labor Day, observed on May 1st, holds significant importance worldwide as a tribute to the contributions of workers towards society and the ...