क्या हुवा जो मैं दूर ही बैठा था
वहां अदालत में कोई मजबूर ही बैठा था।
लगी थी आग जब इस अंजुमन को
वहां निशाने पे कोई और ही बैठा था।
हिस्से का मिलेगा इसलिए चुप रहा
क्या पता था की वहां मैं बेसूद ही बैठा था
अब कोई फायदा नही सरफ़राज़ रोने से
तू वहां बेवजह और बेकार ही बैठा था।
वहां अदालत में कोई मजबूर ही बैठा था।
लगी थी आग जब इस अंजुमन को
वहां निशाने पे कोई और ही बैठा था।
हिस्से का मिलेगा इसलिए चुप रहा
क्या पता था की वहां मैं बेसूद ही बैठा था
अब कोई फायदा नही सरफ़राज़ रोने से
तू वहां बेवजह और बेकार ही बैठा था।
No comments:
Post a Comment