My Blog List

Tuesday, 15 September 2015

मेरी आवारगी तो देखो मरने पे भी लोग संवारने लगे /शायद यही देख कर तेरी नज़र झुक गयी होगी। //

ज़ख्म दिल पे दिया तो ज़िन्दगी मौत बन गयी होगी
गर सोया ही न था तो ये  ख्वाब कैसे बन गयी होगी

बद्सलूकी का कोई हिसाब नही रखता बे अदब दुनिया में
जो ज़िन्दगी लूटी तो जान भी निकल गयी होगी।

पा न सका तुझको हज़ार तहज्जुदों के बाद
शायद ज़िक्रे इलाही में चिराग ऐ सेहर बुझ गयी होगी।

मेरी आवारगी तो देखो मरने पे भी लोग संवारने लगे
शायद यही देख कर तेरी नज़र झुक गयी होगी।

1 comment:

1 May - Labor Day (International Workers' Day)

Labor Day, observed on May 1st, holds significant importance worldwide as a tribute to the contributions of workers towards society and the ...