My Blog List

Wednesday, 13 April 2016

13 अप्रैल 1919

13 अप्रैल, 13 अप्रैल 1919, दिल दहला देने वाली घटना । सर्व प्रथम ये घटना का वर्णन मैंने दूसरे क्लास में सुना था जब मैं क्विज की तयारी कर रहा था। उसमे वर्णन तो नहीं था केवल प्रश्न था की जालिया वाला बाग कब हुवा था मगर मेरे पूछने पर मास्टर साहब ने विस्तार से बताया । कुछ इस तरह से अपने अंदाज में उन्होंने कहा की ये घटना मेरे दिल में घर करगयी अगले आज़ादी के मौके पे मैं बहुत सघन सा रहा और बहुत भावनात्मक हो कर मनाया। ऐसा महसूस हो रहा था के आखिर कैसा प्रकोप  रहा होगा अंग्रेज़ो का जिसको खत्म करने के लिए हमारे पूर्वाजो ने जान को हाथ में लेकर शंघर्ष किया। शंघर्ष करना बड़ी बात नहीं है मगर हालात बहुत मायने  रखता है। कोई व्यक्ति अपना जान हाथ में लेकर शंघर्ष करे इसका मतलब बहुत बड़ा होता है।
उन सभी शहीदों को सलाम, मालिक उनकी आत्मा को शांति दे।

और आपके लिए एक प्रश्न।
आज के समय का जनरल डायर कौन है ?

No comments:

Post a Comment

1 May - Labor Day (International Workers' Day)

Labor Day, observed on May 1st, holds significant importance worldwide as a tribute to the contributions of workers towards society and the ...