जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले फसबूकिया दोस्तों का शुक्रिया।
रात के बारह बजे से लेकर शाम तक मोबाइल नोटिफिकेशन भेजता रहा और ये बताता रहा की आज कोई आपको याद दिल रहा है की आपके जीवन का एक साल और कम हो गया। मैं ऐसा बोलकर ये कतई नही साबित करना चाहता की मैं नकारात्मक सोचने वाला व्यक्ति हूँ मगर अपना अंजाम याद करना मुझे जीवन जीने का एक नया आनंद देता है।
जहाँ मैंने ज़िन्दगी के २० साल पढ़ाई में निकाल दिए वहीँ अब सारी उम्र कमाई में लगनी है। और अनन्तः जीवन त्याग कर मृत्यु को प्राप्त हो जाऊंगा मगर ये सब जानते हुवे भी जीवन में अपार धन और असीम शक्ति प्राप्त करने की इछ्छा तो हम सबकी होती ही है।
देश विदेश आकाश पाताल एक करने वाले हम मानस मायावी दुनिया के एक नन्हे चिराग जैसे हैं जो चाहे जितना भी कोशिश करे मगर अंधकार दूर करने की जो सीमा उपरवाले ने तय की है उससे ज्यादह कुछ नही कर सकता।
अनन्तः यही कहूँगा की सब चलने दीजिये जैसे चल रहा है मगर कभी हार मत मानिये यही जीवन सच्चाई है।
रात के बारह बजे से लेकर शाम तक मोबाइल नोटिफिकेशन भेजता रहा और ये बताता रहा की आज कोई आपको याद दिल रहा है की आपके जीवन का एक साल और कम हो गया। मैं ऐसा बोलकर ये कतई नही साबित करना चाहता की मैं नकारात्मक सोचने वाला व्यक्ति हूँ मगर अपना अंजाम याद करना मुझे जीवन जीने का एक नया आनंद देता है।
जहाँ मैंने ज़िन्दगी के २० साल पढ़ाई में निकाल दिए वहीँ अब सारी उम्र कमाई में लगनी है। और अनन्तः जीवन त्याग कर मृत्यु को प्राप्त हो जाऊंगा मगर ये सब जानते हुवे भी जीवन में अपार धन और असीम शक्ति प्राप्त करने की इछ्छा तो हम सबकी होती ही है।
देश विदेश आकाश पाताल एक करने वाले हम मानस मायावी दुनिया के एक नन्हे चिराग जैसे हैं जो चाहे जितना भी कोशिश करे मगर अंधकार दूर करने की जो सीमा उपरवाले ने तय की है उससे ज्यादह कुछ नही कर सकता।
अनन्तः यही कहूँगा की सब चलने दीजिये जैसे चल रहा है मगर कभी हार मत मानिये यही जीवन सच्चाई है।
No comments:
Post a Comment